Sehore News: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक अनोखा सामने आया है। जहां एक व्यक्ति नकली टीआई (TI) बनकर लोगों से वसूली कर रहा था। नकली टीआई को लोग असली समझ रहे थे, लेकिन जब असली पुलिस पहुंची तब इसका भंडाफोड़ हुआ और नकली असली की पहचान हो सकी।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार बदमाश नकली टीआई बनकर ऑटो वालों से वसूली कर रहा था। सीहोर कोतवाली पुलिस ने नकली टी आई बनकर ऑटो वालों से अड़ीबाजी कर वसूली करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्त में लिया है। आरोपी का नाम मनोज मेवाड़ा निवासी राजू खेड़ी बताया जा रहा है। ऑटो वालों से अपने आप को टीआई बताकर वसूली कर रहा था। ऑटो वालों ने ही पड़क कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके पहले भी बदमाश कई लोगों के साथ अड़ीबाजी कर चुका है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर गिरीश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि राशिद खान जो आटो चलाते हैं। एक सवारी को ले जा रहे थे। जब किराए के पैसे मांगे तो आरोपी युवक के साथ मारपीट की और जबरन वसूली करने लगा। आटो वाले का एक साथी आया तो राशिद को बचाकर पुलिस थाना पहुंचे। कोतवाली थाना पुलिस ने बदमाश मनोज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।