‘Rajya Mata’ : महाराष्ट्र सरकार ने वैदिक काल से देशी गायों के महत्व को देखते हुए उन्हें ‘राज्यमाता-गोमाता’ घोषित किया. इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. महाराष्ट्र सीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में आज देसी गायों के पालन-पोषण के लिए 50 रुपये प्रतिदिन की सब्सिडी योजना लागू करने का निर्णय लिया गया
सरकार के मुताबिक वैदिक काल से भारतीय संस्कृति में देशी गाय की स्थिति, मानव आहार में देशी गाय के दूध की उपयोगिता, आयुर्वेद चिकित्सा, पंचगव्य उपचार पद्धति तथा जैविक कृषि प्रणालियों में देशी गाय के गोबर एवं गोमूत्र के महत्वपूर्ण स्थान को ध्यान में रखते हुए, यह देशी गायों को अब से “राज्यमाता गोमाता” घोषित करने की मंजूरी दी गई.
‘गाय किसानों के लिए वरदान’
इसको लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “देसी गाय हमारे किसानों के लिए एक वरदान है, इसलिए हमने इन्हें यह दर्जा (राज्य माता) देने का निर्णय लिया है.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है
“सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए हैं। इसमें ‘गौ माता’ (देशी गायों) को ‘राज्य माता’ घोषित करना भी शामिल है। कई लोगों और संतों ने इसकी मांग की थी। हमने आखिरकार आज इसकी घोषणा कर दी है।” अब ‘गौ माता’ को ‘राज्य माता’ के नाम से जाना जाएगा। हमने गौशालाओं में प्रत्येक देशी गाय के लिए प्रति दिन 50 रुपये की सब्सिडी देने का भी निर्णय लिया है। इसलिए, गायों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है यह बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिया…”
शिवसेना (यूबीटी) ने साधा निशाना
शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, स्कूल जाने से पहले बचपन से ही हमारे माता-पिता हमें सिखाते हैं कि गाय हमारी माता की तरह होती है। हमें गाय का दूध पीना चाहिए। इस पर सरकार क्या नया करने जा रही है? अब जब चुनाव नजदी हैं और उन्हें एहसास हो गया है कि वे सरकारन हीं बना पाएंगे, तो वे इस तरह की योजनाओं का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर आप सच में गायों का सम्मान करना चाहते हैं, तो भाजपा नेताओं को निर्देश दें कि वे बीफ का निर्यात और सेवन करना बंद करें। बीफ निर्यातक भाजपा नेताओं को फंड देते हैं। महाराष्ट्र के लोग सब जानते हैं। आप किसे बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं?
गाय हर किसान के लिए माता, लेकिन रणनीति के तहत उठाया गया कदम: पटोले
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा, आज महाराष्ट्र सरकार ने गौ माता को राजमाता घोषित किया है। मैं इस कदम का स्वागत करता हूं, क्योंकि मैं एक किसान हूं और हर किसान के लिए गाय माता है। लेकिन यह कदम चुनावों से पहले एक सियासी रणनीति के तहत उठाया गया है।