भोपाल : मध्य प्रदेश में देर रात राज्य शासन ने 3 जिलों को एसपी को बदल दिया है
जिस में विदिशा, टीकमगढ़ और सीहोर पुलिस अधीक्षक शामिल हैं.. विदिशा जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला को सीहोर जिले का एसपी बनाया गया है.. तो मनोहर सिंह को टीकमगढ़ का SP बनाया गया.. वहीं टीकमगढ़ SP रोहित काशवानी को विदिशा एसपी की कामन दी गई है..सीहोर एसपी मयंक अवस्थी को एआईजी पीएचक्यू पदस्थ किया गया है.. एसपी राज्य शासन ने रविवार रात तीन जिलों के एसपी बदले..