MP के एक अफसर ने एक पुलिस अधिकारी पर अपनी पत्नी को ब्लेकमेल करने का आरोप लगाया है। पति ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव व डीजीपी को पत्र भी लिखा जोकि वायरल हो गया। दमोह के तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी ने यह पत्र लिखा है जिनकी पत्नी ख्याति मिश्रा कटनी में सीएसपी हैं। तहसीलदार ने कटनी एसपी पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा भी बताया है। इधर तहसीलदार की पत्नी ख्याति मिश्रा ने अपने पति की शिकायत को आधारहीन बताया है जबकि एसपी ने कहा है कि इस तरह की शिकायत से वे व्यथित हैं।
दमोह जिले में पदस्थ तहसीलदार ने एसपी कटनी अभिजीत रंजन पर धमकी देने का आरोप लगाया है। मुख्य सचिव और डीजीपी को लिखे गए उनके कथित पत्र सामने आए हैं जिसमें जान का खतरा बताया है। हालांकि तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा खुद सामने नहीं आए हैं और उनका मोबाइल भी बंद आ रहा हैतहसीलदार की पत्नी ख्याति मिश्रा कटनी में सीएसपी के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने अपने पति की शिकायत को आधारहीन बताया है। एसपी अभिजीत रंजन ने कहा कि इस तरह की शिकायत से वे व्यथित हैं।हाथ से लिखे गए शिकायती पत्र में कटनी एसपी अभिजीत रंजन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। तहसीलदार शर्मा की ओर से दिए गए कथित शिकायती पत्र में उनकी रेकी करवाने और जान से खत्म किए जाने की धमकी का भी उल्लेख किया गया है।तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने अपनी सीएसपी पत्नी ख्याति मिश्रा को लेकर भी चिंता जताते हुए एसपी पर उनका नुकसान किए जाने की आशंका जताई है। नौकरी छीन लेने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया गया है। परिवार को तोड़े जाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए पत्नी को कटनी से हटाकर किसी अन्य जिले में पदस्थ किए जाने का आग्रह पत्र में किया गया है।
पत्नी का ट्रांसफर करने की मांग
शैलेंद्र शर्मा ने मुख्यसचिव और DGP से अपनी पत्नी का ट्रांसफर कटनी से बाहर करने की गुहार भी लगाई है. शर्मा ने पत्नी का ट्रांसफर सतना, सीधा या रीवा करने का अनुरोध किया है. उन्हें डर है कि कटनी में रहने पर उनकी और उनके परिवार को जान का खतरा हो सकता है.