राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है. नवंबर में होने वाला टेनिस टूर्नामेंट डेविस कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. नडाल ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.उन्होंने 38 की उम्र में अपने सबसे पसंदीदा खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है.
उन्होंने वीडियो जारी करते हुए सभी फैंस को शुक्रिया कहा. नडाल ने कहा कि ‘मैं प्रोफेशनल टेनिस से रिटायर हो रहा हूं. पिछले कुछ साल काफी मुश्किल भरे रहे हैं. खासतौर से पिछले 2 साल में चुनौतीपूर्ण रहा. यह एक बहुत ही मुश्किल फैसला है. लेकिन जीवन में हर चीज की शुरुआत और अंत होती है.’ नवंबर में होने वाला टेनिस टूर्नामेंट डेविस कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा, जो उनके देश स्पेन में ही खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड्स 19 से 24 नवंबर के बीच खेले जाएंगे.
Rafael Nadal के नाम इतने खिताब
राफेल नडाल ने अपने टेनिस करियर में 36 मास्टर टाइटल समेत 92 ATP सिंगल टाइटल जीते हैं. उनके नाम एक ओलंपिक गोल्ड मेडल भी है. हालांकि, पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने में कामयाब नहीं रहे. क्ले कोर्ट पर नडाल का कोई मुकाबला नहीं था. इसलिए उन्हें किंग ऑफ क्ले के नाम से भी जाना जाता है. क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाला फ्रेंच ओपन के सिंगल्स टाइटल को नडाल ने कुल 14 बार अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 116 मुकाबलों में से रिकॉर्ड 112 मैच जीते हैं.
सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी
*नोवाक जोकोविच- 24
*रोजर फेडरर- 20
*पीट सम्प्रास- 14
*रॉय एमर्सन- 12
नडाल ने कहा कि डेविस कप के जरिये विदा लेने को लेकर वह काफी रोमांचित है. डेविस कप फाइनल्स स्पेन के मालागा में 19 नवंबर से खेला जायेगा. नडाल ने पेरिस ओलंपिक के बाद से नहीं खेला है. जिसमें वह एकल वर्ग में जोकोविच से हार गए थे. वही युगल वर्ग में कार्लोस अल्काराज के साथ क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.