SRH Vs PBKS: IPL 2024 में रविवार को राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया. जिसे हैदराबाद ने 4 विकेट से जीत लिया है. बता दें दोनों ही टीम का ये इस सीजन का आखिरी लीग मैच था. इस जीत के साथ अंक तालिका में हैदराबाद 17 पॉइंट्स के साथ राजस्थान को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं पंजाब की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई थी.
प्रभसिमरन ने खेली शानदार पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन बनाए. जिसमें सर्वाधिक 71 रन ओपनर बैटिंग करने आए प्रभसिमरन ने बनाए. प्रभ ने 45 गेंद खेलकर 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से ये स्कोर बनाया. उनके अलावा राइली रूसो ने 24 गेंद में 49 रन और अथर्व तायदे ने 27 गेंद में 46 रन की पारी खेली. कप्तान जितेश शर्मा ने भी 15 गेंद में 32 रन बनाए. हैदराबाद की ओर ने नटराजन ने 2 विकेट लिए. वहीं कप्तान पैट कमिंस और विजयकांत व्यासकांत को एक-एक विकेट मिला.
अभिषेक बने मैन ऑफ द मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को पहला झटका पहली ही गेंद में हेड के रूप में लगा. उसके बाद बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 5 गेंद रहते इस विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार 28 गेंद में 66 रन की पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 6 छक्के लगाए. हेनरिक क्लासेन के 26 गेंद में 42 रन की पारी खेली. अर्शदीप और हर्षल पटेल को 2 – 2 शशांक और हरप्रीत बरार को 1- 1 मिला.
राजस्थान को पीछे छोड़ दूसरे स्थान में पहुंची हैदराबाद
सनराइजर्स को लीग राउंड 14 मैचों में आठ जीत दर्ज हुई की जबकि पांच में वो हार गई. वहीं, एक मैच बारिश से धुल गया था. इस तरह टीम ने कुल 17 अंक हैं. वहीं, कोलकाता के फिलहाल 19 अंक और राजस्थान के फिलहाल 16 अंक हैं. आरसीबी के 14 अंक हैं. लीग का आखिरी मैच कोलकाता और राजस्थान के बीच खेला जाएगा. इसमें राजस्थान जीतेगी तो वो दूसरे स्थान में पहुंचेगी. जबकि हारी तो तीसरे स्थान में ही रह जाएगी.