SRH vs RR Qualifier 2: क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हरा दिया है. अब हैदराबाद का सामना रविवार को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा. बता दें इस लो स्कोरिंग मुकाबले में हैदराबाद के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया.
हेनरिच क्लासेन ने खेली अर्धशतकीय पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे. जिसमें सर्वाधिक 34 गेंद में 50 रन हेनरिच क्लासेन ने बनाए. जिसमें 4 छक्के भी शामिल हैं. क्लासेन के अलावा 34 रन हेड और 37 रन की पारी त्रिपाठी ने खेली. वहीं, राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने तीन-तीन विकेट झटके. जबकि 2 विकेट संदीप शर्मा को भी मिले.
ध्रुव जुरैल की शानदार पारी के बावजूद हारी RR
176 रन के जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 139 रन की बना सकी. जिसमें ध्रुव जुरैल ने 35 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए इसमें जुरैल ने 7 चौके और 2 छक्के भी मारे. जायसवाल ने भी 21 गेंद में ताबड़तोड़ 42 रन बनाए. अपने इस पारी में जायसवाल ने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए. हैदराबाद के शाहबाज अहमद ने 3 विकेट झटके. अभिषेक शर्मा को 2 विकेट मिले. जबकि कप्तान कमिंश और नटराजन को एक एक विकेट मिला.