Srinagar Boat Capsized: जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां के गंडबल इलाके में स्कूली बच्चों को ले जा रही नाव नदी में ही पलट गई. इस हादसे में अब तक 12 लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने बचा लिया है. 4 बच्चों की मौत हो चुकी जबकि 3 बच्चों का इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है.
स्थानीय लोगों ने रोड की जाम
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके कि यह घटना है. जहां एक नाव पलट गई. जिसमें चार लोगों के शव मिले हैं, खबर लिखने तक कई लोग लापता हैं, बचाव अभियान जारी है. वहीं स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सड़क जाम कर दी है.
हादसे पर नेताओं ने जताया दुख
वोट हादसे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्य उमर अब्दुल्ला ने कहा कि झेलम नदी पर नाव पलटने की खबर दुखदायी है. वह आशा और प्रार्थना करते हैं कि नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित और शीघ्रता से बचा लिया जाए. और पढ़े…Burhanpur News: ‘तुम्हारा TI थर्ड क्लास अधिकारी, जूते की नोक पर रखता हूं नौकरी’ कहने वाले डॉक्टर को CMHO ने हटाया, चौबीस घंटे में मांगा जवाब
वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘नाव पलटने की दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. कुछ बच्चों की मौत की खबरें आ रही हैं. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं प्रशासन से हरसंभव मदद करने का आग्रह करती हूं.’
भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, ‘नाव पलटने के हादसे पर अपना गहरा दुख व्यक्त करता हूं. मेरी संवेदनाएं इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं. शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता हूं और एसएमएचएस में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. एसडीआरएफ और अन्य बचाव टीमों से क्षेत्र में बचाव अभियान तेज करने का आग्रह करता हूं.’