संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुगर मिल भिलाई पर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है जिसमें किसानों से अपील की गई थी की कोई भी किसान अपना गन्ना ना दे जिनका क्रय केंद्र या गेट बजाज शुगर मिल का है वो किसान अगले आदेश तक अपना गन्ना शुगर मिल को ना दें जिसका असर आप देख सकते हैं कि यार्ड में कोई भी किसान अपना गन्ना लेकर नहीं पहुंचा है और यार्ड खाली। सभी किसानों से अपील करते हैं कि यह लड़ाई किसानों के मान सम्मान की लड़ाई है कोई भी किसान अपना गन्ना बिल्कुल सप्लाई न करें।।
किसानों के मुद्दे।
- इस वर्ष का गन्ना भुगतान
- चार गांव के क्रय केंद्र में बदलाव की मांग जो गांव शुगर मिल बिलाई का क्रय केंद्र नहीं चाहते हैं।।