राजगढ़ जिले के ब्यावरा के सिटी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल देवेंद्र मीणा के बारे में टीआई वीरेंद्र धाकड़ ने गैर हाजिर रहने की रिपोर्ट भेजी थी. इसकी जानकारी हेड कांस्टेबल देवेंद्र मीणा को हुई तो उन्होंने एसपी आदित्य मिश्रा को व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज किया. वहीं उनको अब धमकी देने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक पिता अपनी बेटी को फोन किया और कहा कि ये मेरी लास्ट मुलाकात है. बेटा जब मैं मर जाऊं तो मेरा नाम बदनाम मत करना, मेरा नाम रोशन करना. ऐसा कहते हुए के वीडियो वायरल हो रहा है. वायल वीडिय में हेड कांस्टेबल देवेंद्र मीणा का बताया जा रहा है. जिसे एसपी आदित्य मिश्रा ने सस्पेंड कर दिया था. कांस्टेबल ने एसपी और टीआई को धमकी भरे मैसेज किए थे जिसके बाद उस पर कार्रवाई की गई थी. उसके बाद अब एक बार फिर हेड कांस्टेबल का नया वीडियो सामने आया है.
हेड कांस्टेबल ने टीआई को दी धमकी
वहीं टीआई वीरेंद्र धाकड़ ने यह पूरा मामला, एसपी आदित्य मिश्रा को बताया. जानकारी के मुताबिक, कुछ महीनों पहले ब्यावरा के सिटी थाने में तैनात एएसआई दीपांकर की हत्या कार से कुचल कर पचोर थाने में महिला कांस्टेबल ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. ब्यावरा सिटी थाने के हेड कांस्टेबल ने टीआई को धमकी दी है. इस धमकी भरे मैसेज को एसपी आदित्य मिश्रा ने गंभीरता से लेते हुए देवेंद्र मीणा को सस्पेंड कर दिया.
एसपी को लिखा धमकी भरा मैसेज
10 दिसंबर 2024 को हेड कांस्टेबल मीणा ने एसपी और टीआई को भेजे मैसेज में लिखा. मेरी बिना गलती के अब्सेंट डाली, मुझे बहुत दुख हो रहा. शायद अब ये ऊपर जाएगा. आपका एक-दो स्टार वाला एसआई दीपांकर गौतम ऊपर गया. अब वीरेंद्र धाकड़ जाएगा. अपने मैसेज में देवेंद्र मीणा न केवल टीआई वीरेंद्र सिंह धाकड़ को जान से मारने की धमकी दी, बल्कि यह भी संकेत दिया कि उनकी स्थिति एसआई दीपांकर गौतम तरह होगी.