Swati Maliwal Case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल के निवास से आरोपी विभव कुमार को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ करेगी. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विभव को अस्पताल लेजाकर मेडिकल जांच कराई जाएगी. वहीं, विभव की गिरफ्तारी की भी पूरी उम्मीद है.
सीएम हाउस में मिला विभव
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि विभव मुख्यमंत्री आवास में ही मौजूद है. इसके अलावा विभव कुमार ने जो मेल पुलिस को भेजे थे उसका आईपी एड्रेस भी पुलिस ने ट्रैक किया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम केजरीवाल के आवास पर पहुंची. इस टीम में एडिशनल DCP और ACP भी मौजूद थे. और फिर पुलिस की टीम ने विभव को हिरासत में लिया. और पढ़ें…Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो आया सामने, जानिए इस बार क्या हुआ कैमरे में कैद?
विभव कुमार का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील करण शर्मा ने बताया, “हमें अभी तक पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिली है. हमने उन्हें एक ई-मेल भेजा है कि हम जांच में सहयोग करेंगे.”