T20 WC Final 2024 IND Vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से खेले गए रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम दूसरी बार टी20 विश्व कप को अपने नाम किया है। इसी के साथ इंडियन टीम चौथी बार विश्व विजेता बनी है। 1983 में पहली बार वन डे विश्व कप जीता था। फिर 2007 में खेले गए पहले टी 20 विश्व कप को अपने नाम किया। 2011 में फिर धोनी के कप्तानी में चैंपियन्स बनी। अब 13 साल बाद एक बार फिर भारत ने विश्व विजेता बनी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया।अक्षर ने 31 गेंद में 47 रन और कोहली 59 गेंद में 76 रन की शानदार पारी खेली। शिवम दुबे ने भी 16 गेंद में 27 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज और नोर्जे ने दो-दो विकेट लिए और रबाडा तथा यान्सन ने एक-एक विकेट लिया।
दो विकेट जल्दी खोने के बाद दक्षिण अफ्रीका के स्टब्स ने 21 गेंद में 31 रन और डी कॉक ने 31 गेंद में 39 रन की पारी खेलकर वापसी कराई।हेनरिक क्लासेन 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और मात्र 27 गेंद में 52 रन बनाकर इंडिया को लगभग हार के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया। 16 ओवर में 4 विकेट खोकर साउथ अफ्रीका 151 रन बना चुकी थी। यानी जीत के लिए 24 गेंद में मात्र 26 रन चाहिए थे और क्लासेन, मिलर जैसे बल्लेबाज खड़े थे। लेकिन पहली ही गेंद में हार्दिक पांड्या ने क्लासेन को आउट किया जिसके बाद फाइनल का दवाब विपक्षी टीम नही झेल सकी। हार्दिक पांड्या ने 3 बुमराह और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए। 1 झटका अक्षर पटेल ने भी दिया।