Tejashwi Yadav Vs Chirag Paswan: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कुछ ही घंटों में शुरू हो जाएगा. राजनीतिक दलों के नेताओं की बयान बाजी तेजी से चल रही है. इसी क्रम में बिहार में गाली गलौज तक बयानबाजी पहुंच गई. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की एक सभा में जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अपशब्द कहे गए. उनके मां को गंदी गंदी गालियां दी गई.
क्या है पूरा मामला?
हाल में ही तेजस्वी यादव की सभा के दौरान भीड़ के कुछ लोगों ने चिराग पासवान की मां को लेकर गंदी-गंदी गालियां दी थीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने इसकी घोर निंदा की और तेजस्वी यादव पर जमकर भड़ास निकाली.
जमुई लोकसभा सीट की सभा में हुआ बवाल
पहले चरण में होने वाले जमुई लोकसभा सीट पर चुनाव का प्रचार-प्रसार खत्म हो गया है. इससे पहले कई दिनों से एनडीए और महागठबंधन के नेताओं के द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों को लेकर ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं भी की गईं. एनडीए की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चिराग पासवान ने जमुई में प्रत्याशी अरुण भारती के लिए प्रचार और चुनावी सभा की. दूसरी तरफ महागठबंधन के राजद के उम्मीदवार अर्चना रविदास के पक्ष में तेजस्वी यादव ने जमुई में अलग-अलग जगहों पर लगातार 10 सभाएं और रोड शो किया. Read More…Ujjain News: नवरात्र मेले में धार्मिक आयोजन के नाम पर हुए अश्लील डांस, विवादों के घेरे में खाचरोद नगर पालिका, देखें वीडियो
वायरल वीडियो पर क्या बोले चिराग
चिराग ने कहा मां सिर्फ मेरी ही नहीं उनकी भी है, मेरे नेता मेरे पिता रामविलास पासवान का संबंध लालू जी से रहा है. दोनों समकक्ष और साथी रहे हैं. बचपन में हम तेजस्वी के साथ खेले हैं. उन्होंने कहा राजनीतिक मतभेद एक तरफ, लेकिन दोनों ने इस दोस्ती को खूबसूरती से निभाया है. ऐसे में उन्हीं के सामने मेरे परिवार के लोगों को गाली दी जाती है. चिराग ने आगे कहा कि अगर तेजस्वी जी की जगह मैं होता और कोई उनके परिवार को अगर कोई गाली देता तो मैं मुंहतोड़ जवाब देता. मेरे लिए आदरणीय राबड़ी देवी जी भी मां हैं और मैं कतई फर्क नहीं करूंगा. उनकी और मेरी मां, उनकी बहनों के लिए उतना ही सम्मान है जितना मेरी अपनी बहनों के लिए है.