Pahalgam Terrorist Attack News: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के बाद पहलगाम में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है. जिसमें 26 लोगों के मारे जाने की खबर हैं. मरने वालों में 2 विदेशी नागिरक भी शामिल हैं. जो इजराइल-और इटली के थे. आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर गोली मारी. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।

पहलगाम की बैसारन घाटी में हुआ हमला
घटना मंगलवार को पहलगाम (Pahalgam) की बैसारन घाटी में हुई. आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई. मरने वालों में 2 विदेशी पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं. बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं.

आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोली
आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी. इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।
घायलों के नाम
1. विनो भट्ट, गुजरात
2. एस बालचंद्रू, महाराष्ट्र
3. अभिजवन राव, कर्नाटक
4. संतरू, तमिलनाडु
5. साहसी कुमारी, उड़ीसा
6. डॉ. परमेश्वर
7. माणिक पाटिल
8. रिनो पांडे

सुरक्षाबलों ने घेरा पूरा इलाका
प्रशासन ने आतंकी हमले में 1 मौत की बात कही थी, लेकिन बाद में 26 मौतों की जानकारी दी. घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है. भारतीय सेना, विक्टर फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पूरे इलाके को घेर लिया गया है. जंगलों के ऊपर हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है, जिससे आतंकियों की तलाश की जा सके.

गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे
इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर पर नजर बनाए हुए हैं. आर्मी चीफ भी जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए.

शाह ने हाई-लेवल मीटिंग कर बड़ा प्लान किया तैयार
निहत्थे और बेसहारा पर्यटकों पर आतंकियों के कायराना तरीके से हमला करने की घटना की चौतरफा आलोचना हो रही है.केंद्रीय गृहमंत्री ने हाई-लेवल मीटिंग कर बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या पहलगाम हमले का जवाब भारत पुलवामा जैसे ही देने जा रहा है?

14 फरवरी 2019 को हुआ था पुलवामा हमला
14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमला हुआ था. इसके जवाब में भारत ने 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया. उस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे, जो सैन्य बलों पर सीधा हमला था. वहीं, पहलगाम हमला पर्यटकों पर किया गया है. हालांकि, शुरुआती जांच में पता चला है कि पाक आतंकियों ने रेकी की थी.
