सौसर पुलिस की मुश्किलें एक बाद एक कम होने का नाम नही ले रहीं है बीते दिनों एक बड़े डकैती की घटना के खुलासे के बाद सौसर पुलिस ने चैन की सांस ली थी कि एक और बड़ी घटना का सामना सौसर पुलिस को करना पड़ रहा है..
सौसर के वाघ्यानाला जलाशय में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है,आशंका जताई जा रही है कि युवक को बड़े ही बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया है,युवक के हाथ पैर काट कर व गले को घोटकर मौत के घाट उतारकर शव को डेम में फेंका गया है, वही सौसर sdop धर्मवीर नागर का कहना है कि सौसर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है व जबलपुर से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया जो शव का निरीक्षण व डॉक्टरों की टीम के समक्ष पोस्टमार्टम किया जाएगा..
वही अस्पताल के bmo का कहना है शव लगभग 7 दिन पुराना होने का अनुमान है और डॉक्टरों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा..
इस प्रकार की लाश मिलने से बातों का बाजार गर्म हो गया है,देखना है कि सौसर पुलिस को कब तक इस मामले में सफलता मिल पाती है..
डैम में मिली तैरती अज्ञात युवक की लाश, हत्या की जताई जा रही है आशंका..
Leave a comment
Leave a comment