WHO ने कुछ देशों में एमपॉक्स के खिलाफ़ विश्व के पहले टीके को मंजूरी दे दी है. एमवीए-बीएन वैक्सीन (MVA-BN vaccine) को फिलहाल 18 साल से कम लोगों के लिए नहीं बनाया गया है. हालांकि WHO ने जल्द से जल्द शिशुओं, प्रेग्नेंट महिलाओं, किशोरों और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए भी ऐसे वैक्सीन को तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
(डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को एमवीए-बीएन वैक्सीन (MVA-BN vaccine) को एमपॉक्स के खिलाफ़ पहली वैक्सीन घोषित किया जिसे इसकी इसकी प्रीक्वालिफिकेशन सूची में जोड़ा गया है. इस कदम के बाद वैक्सीन तक तक आम लोगों की पहुंच में सुधार होने की उम्मीद है, खासकर उन समुदायों के बीच जिन्हें इसकी तत्काल आवश्यकता है.

इस टीके को 4 हफ्ते के अंतराल पर 2 खुराक के इंजेक्शन के रूप में दिया जा सकता है. डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा, “उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि एक्सपोजर से पहले दी गई सिंगल डोज एमवीए-बीएन वैक्सीन लोगों को एमपॉक्स से बचाने में अनुमानित 76 प्रतिशत प्रभावी है, जबकि 2 खुराक वाली खुराक अनुमानित 82 प्रतिशत प्रभावी है.”
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस ने कहा, “एमपॉक्स के खिलाफ टीके की मंजूरी अफ्रीका में मौजूदा प्रकोप और भविष्य दोनों के संदर्भ में बीमारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक बड़ा कदम है.”

अगर संक्रमण के आंकड़ों की बात करें तो साल 2022 के बाद, 120 से ज्यादा देशों में Mpox के 103,000 से ज्यादा केस सामने आये है. साल 2024 में सिर्फ अफ्रीकी क्षेत्र के 14 देशों में 25,237 केस और 723 मौतें हुई हैं.