स्कूलों का समय बदला, लू का अलर्ट, और कई जिलों में बारिश-ओलों की चेतावनी
भोपालः मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम पूरी तरह से बदला-बदला नजर आ रहा है। एक तरफ प्रदेश के कई जिलों में लू और तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों में बारिश और ओलों का कहर जारी है। बुधवार को छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। हवा इतनी तेज थी कि कई जगहों पर पेड़ गिर गए। इसी के चलते प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है।
स्कूलों का समय बदला, दोपहर 12 बजे तक होंगी कक्षाएं
गर्मी की तीव्रता को देखते हुए भोपाल, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, नीमच समेत कई जिलों में स्कूलों का समय घटाकर दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है। इसका उद्देश्य बच्चों को लू और गर्मी से होने वाली परेशानियों से बचाना है।
लू का अलर्ट: इन जिलों में 41 से 42 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान
मौसम विभाग ने गुरुवार को उज्जैन, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, पन्ना, रतलाम, नीमच और मंदसौर में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। वहीं ग्वालियर, उज्जैन, धार, इंदौर, खंडवा, नर्मदापुरम और रीवा में रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रह सकता है।
बारिश और ओलों की संभावना इन जिलों में
श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। बुधवार को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, अमरकंटक और आसपास के क्षेत्रों में ओले गिरे जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।
तीन दिन तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम
वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) और ट्रफ लाइन एक्टिव है, जिसकी वजह से प्रदेश में मौसम का ये बदला हुआ मिजाज देखने को मिल रहा है। अगले तीन दिन तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है।