सौंसर: बीते एक पखवाड़े पूर्व सौसर क्षेत्र के पिपला, सेमड़ा, मोहगांव क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं ने 100 से अधिक पेड़ो को काट कर ठिकाने लगा दिया जिसके बाद ग्रामीणों के चिल्ला चोट व अख़बारों न्यूज चैनलों में खबरे प्रकाशित होने के बाद प्रसासन के जिम्मेदार मौका स्थल पहुच कर पंचनामे की कार्यवाही कर मामले से इतिश्री करते नजर आए, लकड़ी माफियाओ की इतनी जबरदस्त पकड़ दिख रही है कि लगभग एक पखवाड़े से अधिक समय बीत जाने पर भी प्रसासन के पहुँच से यह दूर है,जिसमे प्रसासन के जिम्मेदार व राजनीतिक संरक्षण में यह खेल चलने की आशंका जताई जा रही है..

ग्रामीणों का कहना है कि जब लकड़ी का परिवहन करते ट्रेक्टर दिखाई दे रहा है जिसका नम्बर भी साफ दिखाई दे रहा है फिर भी कार्यवाई क्यों नही की जा रही है यह सोचने का विषय है जिससे प्रसासन के जिम्मेदारों पर शक की सुई घूमती नजर आ रही है,ऐसे में एक बार फिर ग्रामीण लकड़ी माफियाओं के खिलाफ लामबंद नजर आए और ग्रामीणों ने सौसर sdm के नाम लकड़ी माफियाओं पर कार्यवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है..

कार्यवाई नही होने पर आंदोलन की चेतवनी भी दी है,वही प्रशासन के जिम्मेदारों ने इस हल्के से पटवारी को हटा दिया है व नए पटवारी को जांच की जिम्मेदारी दी है,ऐसे में देखना है कि यह मामला कही गोलमाल का शिकार तो नही हो जाएंगे..