Rajiv Gandhi Death anniversary Video: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज यानी 21 मई को पुण्यतिथि है. आज के ही दिन 1991 में उनकी हत्या की गई थी. कांग्रेस नेता और गांधी परिवार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. वहीं राहुल गांधी अपने पिता को याद कर भावुक हो गई. उन्होंने अपने बचपन की तस्वीर भी साझा की है.
राहुल गांधी ने पिता को याद कर एक्स पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें पिता राजीव गांधी के साथ कई वरिष्ट कांग्रेस नेता भी दिख रहे हैं. कैप्शन में लिखा, “पापा, आपके सपने, मेरे सपने,आपकी आकांक्षाएं, मेरी जिम्मेदारियां. आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा. Read More…Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में 49 सीटों के लिए 56.68 फीसदी वोटिंग, पं. बंगाल में सबसे ज्यादा 73% मतदान, जानिए बाकी राज्यों का हाल
मल्लिकार्जुन खरगे ने भी किया याद
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी उन्हें याद कर एक्स पर लिखा, “21वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायतीराज सशक्तिकरण के सूत्रधार, एवं शांति व सद्भाव के पुरोधा, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा.
1991 में कैसे हुई थी हत्या?
बता दें आज ही के दिन 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में एक चुनावी रैली के दौरान राजीव गांधी की हत्या हुई थी. जांच में जो बात सामने आई थी उसके अनुसार राजीव की हत्या एक महिला ने की थी. वह मानव बम बनकर रैली आई थी. रैली के दौरान वो अपनी कमर में बम बांधकर मंच में गई. फिर राजीव गांधी के पैर छूने के लिए झुकी और अपनी कमर में लगे बम का ट्रिगर दबा दिया. इस विस्फोट में राजीव गांधी समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी.
वीर भूमि पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि
दिल्ली के वीर भूमि पहुंचकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम कांग्रेस नेता सचिन पायलट सहित कई कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया. बता दें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 33वीं पुण्यतिथि है.