Kantilal Bhuria: पूर्व केंद्रीय मंत्री और रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने एक चुनावी सभा में अजीबोगरीब दावा कर दिया. जो कि अब हंसी का पात्र बन रहा है. दरअसल, कांतिलाल भूरिया रतलाम की एक सभा में पार्टी की प्रस्तावित महालक्ष्मी योजना की जानकारी देते हुए कहते हैं कि हमारी सरकार बनने पर महिलाओं को 1 लाख रूपए दिए जाएंगे. और जिसकी दो पत्नियां होंगी उन्हें 2 लाख रूपए मिल जाएंगे. अब उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस जहां इसे मात्र हंसी – मजाक बता रही तो वहीं बीजेपी इस पर हमलावर है.
प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया समर्थन
सैलाना के जिस मंच में उन्होंने इस बयान को दिया, उसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित कई कांग्रेस नेता बैठे हुए थे. कांतिलाल भूरिया के बयान पर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा भूरिया जी ने अभी एक शानदार घोषणा की है कि जो पत्नियों वाले व्यक्ति को दोगुनी राशि मिलेगी. बता दें कांग्रेस के घोषणापत्र में गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवार में एक महिला को मासिक 8500 रूपए यानी साल के 1 लाख 2 हजार रूपए देने की बात कही गई है. Read More…Mani Shankar Iyer: सैम पित्रोदा के बाद अब मणिशंकर के विवादित बोल, कहा- पाकिस्तान की इज्जत करो, उसके पास एटम बम है
बीजेपी ने किया हमला
कांतिलाल भूरिया के बयान पर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “प्रधानमंत्री जब कहते हैं कि आपका हक छीनकर मुसलमानों को दे दिया जाएगा तो वो इस बात को ऐसे ही नहीं कहते, कांग्रेस के नेता उनकी इस बात पर मुहर लगाते हैं और अपना असली रूप जनता को दिखाते हैं. जिस व्यक्ति की दो पत्नियां हैं, उसे दो लाख रुपये सालाना दिए जाएंगे. तुष्टिकरण के लिए बहुसंख्यक हिंदुओं को सरेआम बेइज्जत करने के लिए अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह और विक्रांत भूरिया ने मंच का सहारा लेना शुरू कर दिया है.”