मध्य प्रदेश के रीवा में एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. खबर है कि जमीन विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने दो महिला को जिंदा दफन कर दिया. हालांकि आसपास मौजूद कुछ ने मदद के लिए आगे बढ़कर दोनों महिला की जान बचाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दबंगों ने सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले मोरंग के भीतर दोनों महिला को दफना दिया था. बताया जाता है कि निजी जमीन पर जबरन सड़क बनाने का विरोध करने पर दोनों महिलाओं पर मोरंग डालकर उन्हें दबा दिया गया.
जमीन को लेकर विवाद, महिलाओं का विरोध
बता दें कि हिनौता गांव में दो पक्षों के बीच एक जमीन को लकर कई समय से विवाद चल रहा था। इस बीच राजेश सिंह उर्फ छुटकउ अपनी जेसीबी और मुरुम से भरा डंपर लेकर विवादित जमीन पर सड़क बनाने पहुंच गया। अपनी निजी जमीन पर सड़क बनते देख आशा पांडेय और ममता पांडेय ने इसका विरोध। दोनों महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को देख वहां मौजूद दूसरे पक्ष को गुस्सा आ गया। गोकर्ण पांडेय, महेंद्र पांडेय, चंद्रभान पांडेय सहित आधे दर्जन से ज्यादा लोगों ने दोनों महिलाओं के साथ मारपीट की।