इंदौर के एक होनहार और मासूम बच्चे अयान्वित छापरवाल की कहानी आज हर किसी की आंखें नम कर रही है, लेकिन साथ ही दिल में गर्व भी जगा रही है। यूएई के प्रतिष्ठित रियलिटी शो UAE’s गॉट टैलेंट के फाइनल तक पहुंच चुका अयान्वित, 26 अप्रैल को अपनी परफॉर्मेंस देने वाला था, लेकिन उससे पहले ही एक दर्दनाक हादसे में उसकी जान चली गई।
अबू धाबी के स्विमिंग पूल में डूबा अयान्वित
घटना 5 अप्रैल की है। अयान्वित अपने पिता विवेक और छोटे भाई के साथ अबू धाबी गया था। जिस बिल्डिंग में वे ठहरे थे, उसकी पांचवीं मंजिल पर स्विमिंग पूल था। अयान्वित ने जैसे ही पूल देखा, खेलने के उत्साह में उसमें कूद पड़ा। दुर्भाग्यवश, इस दौरान उसके सिर में गंभीर चोट लग गई और उसकी धड़कनें रुक गईं। मौके पर सीपीआर देने के बाद उसे तुरंत शेख खलीफा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया।
दिल, लिवर और दोनों किडनी की दान
उसके माता-पिता ने साहसिक निर्णय लेते हुए उसके दिल, लिवर और दोनों किडनी अंगदान कर दीं। इस फैसले से चार जरूरतमंदों को नई ज़िंदगी मिल गई। अयान्वित भले ही अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन वो चार लोगों में जीवित रहेगा।
अयान्वित के पिता विवेक और मां पूजा पिछले 10 वर्षों से यूएई के शारजाह में रह रहे हैं। वहीं अयान्वित और उसका छोटा भाई अतुलित भी जन्मे। इतनी कम उम्र में अयान्वित को हनुमान चालीसा और कई भजन याद थे। वो अपने तीन महीने के भाई को लोरी के तौर पर हनुमान चालीसा सुनाया करता था।

इंदौर में हुआ अंतिम संस्कार
परिवार ने अयान्वित के अंतिम संस्कार के लिए इंदौर को चुना, जहां उसके दादा-दादी रहते हैं और वो सबका चहेता था। 12 अप्रैल को उसका पार्थिव शरीर इंदौर लाया गया और 13 अप्रैल को तिलक नगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ। सबसे भावुक क्षण तब आया जब दो साल के छोटे भाई अतुलित ने मुखाग्नि दी।