Ujjain News: देश भर में लोग नवरात्रि के पर्व में डूबे हैं. उसी तरह मध्य प्रदेश में भी नवरात्रि के इन पावन दिनों पर ज्यादातर लोग माता की भक्ति में डूबे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ खाचरोद नगर पालिका ने नवरात्रि के नाम पर एक आयोजन किया. लेकिन आयोजन के नाम पर अश्लील डांस का कार्यक्रम आयोजित कर दिया जिसके बाद अब नगर पालिका का मेला विवादों में घिर गया है. इस कार्यक्रम का वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद पूरे जिले में इसकी चर्चा हो रही है.
हर साल आयोजित होता है मेला
दरअसल उज्जैन के पास खाचरोद नगर पालिका ने हर साल की तरह इस साल भी मेले का आयोजन किया. बता दें शहर की जनता से जो टैक्स के लाखों रुपये जमा किया जाते हैं उसी से इस मेले का आयोजन किया जाता है. लोगों को यह कहकर आमंत्रित किया गया था कि इस धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भजन का आयोजन भी किया जाएगा. लेकिन जब कार्यक्रम देखने के लिए लोग पहुंचे तो वे शर्म से पानी-पानी हो गए. माता रानी के कार्यक्रम के नाम पर यहां अश्लील डांस कराया जा रहा है.
कवियों को नहीं मिला पेमेंट
बता दे कि खाचरोद नगर पालिका ने पवित्र चामुण्डा माँ के प्रागण में धार्मिक आयोजन किया. जिसमें अश्लील डांस और ठुमके लगवाएं. जिसे लेकर नगर की जनता में भारी आक्रोश दिखा. लोग सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर नगर पालिका को भला-बुरा कह रहे हैं. इस कार्यक्रम में पत्रकारों को भी एक दिन के अतिथि के तौर पर बुलाया था लेकिन अश्लीलता देखकर पत्रकारों ने भी आयोजन का बहिष्कार कर दिया. बताया जाता है कि आखिरी दिन भी कवि सम्मेलन में शराब पीकर लोगों ने जमकर हंगामा किया और और कवियों व आयोजकों का पेमेंट भी नहीं दिया. जिससे उनमें भी काफी नाराजगी है.