Ujjain News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के क्षेत्र उज्जैन से बड़ी घटना सामने आई है. उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने गए सर्वोच्च न्यायालय के वकील के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. काल भैरव मंदिर परिसर के बाहर वकील और उनके परिवार के साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं बच्चियों के साथ छेड़खानी भी की गई. मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर 25 दुकानों पर बुलडोजर चला दिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मुंबई के रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील अमरदीप भट्टाचार्य अपने परिवार के साथ काल भैरव के दर्शन करने आए थे. बाबा महाकाल के दर्शन के बाद वो काल भैरव के दर्शन करने गए. वहां बाहर की दुकानवाले उन्हें जबरन फूल और प्रसाद बेचने की कोशिश करने लगे. प्रसाद बेचने वालों का कहना था कि गाड़ी यहां खड़ी हुई है तो प्रसाद हमारी दुकान से ही लेना होगा. मना करने के बाद भी प्रसाद को गाड़ी में रखकर दुकान वाले ने उनसे 200 रूपए की डिमांड की. घायलों का कहना है कि इस घटना के बाद गुस्साए दुकान वालों ने उन पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं साथ आई महिलाओं और बच्चियों के साथ भी छेड़खानी करने लगे.
वकील की हालत गंभीर
पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि डायल 100 लगाकर पुलिस बुलाने पर कोई मदद नहीं हुई. हालांकि पास ही खड़े एक पुलिस कर्मी ने उनके परिवार को भीड़ से बाहर निकाला. इस हमले में 9 लोगों को चोटें आई हैं. वकील की हालत गंभीर है जबकि 3 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस ने लिया एक्शन
घटना के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आया और कार्रवाई करते हुए कुल 40 दुकान की हटाने का आदेश दिया. 25 दुकानों पर बुलडोजर चलने के बाद बाकी के दुकान वालों ने खुद ही अपनी दुकाने हटा ली. इलाके के एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि आरोपी राजा भाटी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि कलेक्टर साहब के संज्ञान में भी मामला गया है जिसके बाद अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलवाने के आदेश दिए गए हैं.