जावरा से पवन धाकड़ की रिपोर्ट
सरसी। शासकीय उमावि सरसी में “उमंग है तो जीवन में रस है” थीम पर उमंग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उमंग गान से हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्राचार्य श्री नारायण लाल शर्मा उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने पांच प्रमुख गतिविधियों के माध्यम से समाज और जीवन से जुड़े विषयों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें महिला-पुरुष के मध्य कार्य एवं जिम्मेदारियों का आकलन, डर का सामना करना, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव आदि शामिल थे।
श्री शर्मा ने जोश से भरा प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया और अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना करने तथा आत्मबल को प्रबल बनाने का संदेश दिया।
अंत में कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन प्राचार्य श्रीमती भारती भावसार ने किया, संचालन श्री अशोक कुमार मुजाल्दे द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन श्री प्रदीप सिंह पवार ने किया।इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती दीपशिखा चौहान, तेजपाल मौर्य, शिल्पा जोशी, नर्मदा धाकड़, राजेंद्र सिंह, सूरज आद्रा, महेश बैरागी सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।