उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 में से 9 सीटों पर उप-चुनाव का ऐलान हो गया। 13 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर अभी चुनाव नहीं होगा।
मिल्कीपुर में क्यों नहीं होंगा उप-चुनाव
‘विधानसभा चुनाव 2022 में मिल्कीपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे बाबा गोरखनाथ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की थी। इस कारण मिल्कीपुर में उप चुनाव की घोषणा नहीं हुई है।’ उन्होंने बताया कि बाबा गोरखनाथ ने याचिका में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का निर्वाचन रद्द करने की मांग की है। बाबा गोरखनाथ ने याचिका में खुद को निर्वाचित घोषित करने की मांग की है। इस पर अभी कोर्ट ने फैसला नहीं दिया है। इसलिए मिल्कीपुर में उप चुनाव की घोषणा नहीं हुई है।
क्यों खाली है मिल्कीपुर विधानसभा सीट
बता दें कि इस सीट पर पहले अवधेश प्रसाद विधायक थे, जिन्हें लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था। अवधेश प्रसाद ने चुनाव जीतने के बाद मिल्कीपुर सीट छोड़ दी थी।
इन 9 सीटों पर होगा उपचुनाव
यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें- कानपुर की सीसामऊ सीट, प्रयागराज की फूलपुर सीट, मैनपुरी की करहल सीट, मिर्जापुर की मझवां सीट, अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट, गाजियाबाद सदर सीट, अलीगढ़ की खैर सीट, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल हैं।
EVM पर क्या बोला चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने EVM को लेकर भी पूछे गए सवालों का जवाब दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि EVM में कोई गड़बड़ी नहीं। EVM पूरी तरह सुरक्षित है। EVM की बैटरी पर भी पोलिंग एजेंट के साइन होंगे। EVM तीन लेयर की सिक्योरिटी में रहेगी। EVM में सिंगल यूज बैटरी लगती है। ईवीएम में मोबाइल जैसी बैटरी नहीं होती है।
इन राज्यों में भी होंगे उपचुनाव
मुख्य निवार्चन आयुक्त राजीव कुमार ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव के अलावा 14 अन्य राज्यों के भी उपचुनाव की घोषणा की है, जिसमें राजस्थान से लेकर पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, पंजाब, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, सिक्किम, गुजरात, उत्तराखंड, मेघायल और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. कुल 48 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होंगे, जबकि चुनाव आयोग ने दो लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव का ऐलान किया है, जिसमें केरल की वायनाड सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट शामिल है.
UP विधानसभा उपचुनाव (9 सीट)
13 नवंबर को वोटिंग
23 नवंबर को रिजल्ट
Uttarakhand विधानसभा उपचुनाव
केदारनाथ सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग
23 नवंबर को रिजल्ट