Amethi के आठ Railway Station के नाम बदल दिए गए हैं. आठों रेलवे स्टशनों का नाम स्थानीय पौराणिक स्थलों एवं महापुरुषों के नाम पर रखा गया है। आइये जानते हैं किन किन स्टेशन के बदले नाम ?
UP के इन 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल गए
उत्तर रेलवे की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया कि जिन आठ रेलवे स्टेशनों का नाम बदले गए है, उनमें अमेठी जिले के फुरसतगंज, कासिमपुर हॉल्ट, जायस, बनी, मिसरौली, निहालगढ़, अकबरगंज और वारिसगंज शामिल हैं. ये आदेश इंडियन रेलवे की तरफ से गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद जारी किया गया.
क्या हैं 8 रेलवे स्टेशनों के नए नाम
Amethi के जिन आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनमें फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘तपेश्वरनाथ धाम’ रखा गया है. वहीं कासिमपुर हॉल्ट का नाम अब ‘जायस सिटी’ होगा. जायस रेलवे स्टेशन का नाम ‘गुरु गोरखनाथ धाम’ होगा. बनी रेलवे स्टेशन का नाम ‘स्वामी परमहंस’ होगा. मिसरौली का नाम ‘मां कालिकन धाम’ होगा. निहालगढ़ का नाम ‘महाराजा बिजली पासी’ होगा. वारिसगंज का नाम ‘अमर शहीद भाले सुल्तान’ होगा और अकबरगंज का नाम ‘मां अहोरवा भवानी धाम’ होगा.
देखिये नए नामों का अल्फा कोड
जायेस सिटी का अल्फा कोड- JAIC
गुरु गोरखनाथ धाम का अल्फा कोड- GUGD
स्वामी परमहंस का अल्फा कोड- SWPS
मां कालिकन धाम का अल्फा कोड- MKDM
महाराजा बिजली पासी का अल्फा कोड- MBLP
मां अहोरवा भवानी धाम का अल्फा कोड- MABM
अमर शहीद भाले सुल्तान का अल्फा कोड- ASBS
तपेश्वरनाथ धाम का अल्फा कोड- THWM
नाम बदलने पर अखिलेश यादव का तंज
रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने पर अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ़ ‘नाम’ नहीं, हालात भी बदलें. … और जब नाम बदलने से फ़ुरसत मिल जाएं तो रिकार्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स के हादसों के रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें.”