UP की Yogi आदित्यनाथ सरकार अब सोशल मीडिया इंफ्ल्यूसरों को पैसा देगी. सोशल मीडिया पर अगर आप इन्फ़्लुएंसर का काम करते हैं तो आपके लिए महीने का 8 लाख रुपए कमाने का सुनहरा अवसर है। इसके लिए बस सरकार की कुछ योजनाओं को अपने कंटेंट में जगह देना है और महीने के लाखों रुपए मिलने लगेंगे।
क्या है योगी जी की Social Media Policy ?
योगी सरकार अपनी जनकल्याणकारी, लाभकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए यह नीति लेकर आई है. इसके तहत अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित कंटेंट, वीडियो, ट्वीट, पोस्ट और रील को शेयर करने पर उन्हें विज्ञापन देकर प्रोत्साहित किया जाएगा.
देखिये अलग-अलग सोशल मीडिया के लिए कैटेगरी

X, फेसबुक और इंस्टाग्राम के इंफ्लूएंसर के लिए एक जैसी कैटेगरी बनाई गई है. इनके चार अलग अलग ग्रूप बनाए गए हैं. फॉलोवर के हिसाब से उन्हें हर महीने 5, 4, 3 और 2 लाख रुपए मिलेंगे. यूट्यूब वालों के लिए अलग तरीके से चार कैटेगरी बनाई गई है. इन्हें 8, 7,6 और 4 लाख रुपये हर महीने देने की योजना है. यूपी से पहले राजस्थान में भी इस तरह की पॉलिसी आई थी. तब अशोक गहलोत वहां के मुख्यमंत्री थे. हालांकि, अब वहा सरकार बदल चुकी है और बीजेपी के भजनलाल मुख्यमंत्री हैं.