Vijay Sharma Resigned: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने मंगलवार को अपने जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया. बता दें विजय शर्मा कबीरधाम जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से सदस्य चुने गए थे. अब कवर्धा विधायक ने जिला पंचायत कार्यालय में जाकर अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
विजय शर्मा ने क्यों दिया इस्तीफा?
बीजेपी नेता विजय शर्मा विधानसभा चुनाव में कबीरधाम जिले के क्षेत्र क्रमांक 9 से जिला पंचायत सदस्य चुने गए थे. इसके साथ ही वो कर्वधा से विधायक भी चुने गए और छत्तीसगढ़ में बतौर डिप्टी सीएम कार्य कर रहे हैं. इसी के चलते आज यानी मंगलवार को कवर्धा जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे और जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य के रूप में जो कार्य किए वो अब मंत्री के कार्य में भी सहायक हो रहा है. और पढे़ं…Kanpur: पुलिस वालों की प्रताड़ना से परेशान सब्जी विक्रेता ने लगाई फांसी, मरने से पहले वीडियो बनाकर लगाए कई गंभीर आरोप
कवर्धा से विधायक हैं विजय शर्मा
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में विजय शर्मा ने कवर्धा विधानसभा सीट से अपना नामांकन भरा था. और उन्होंने तत्कालीन विधायक रहे मोहम्मद अकबर को 40 हजार वोटों के बड़े अंतर से हराया था. 2018 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल के करीबी मोहम्मद अकबर ने 60 हजार वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. वो भूपेश सरकार में मंत्री भी थे.