Viral Video: मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर 7 मई को वोटिंग हुई. वोटिंग के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक नाबालिग लड़के से वोटिंग कराई जा रही है. कांग्रेस ने दावा किया है कि इसे जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी नेता विनय मेहर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट किया. मामले में निर्वाचन आयोग ने एक्शन लिया है और वीडियो भी डिलीट करवा दिया है.
वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक आदमी अपने साथ एक छोटे से बच्चे से पोलिंग बूथ पर जाकर ईवीएम का बटन दबाते हुए दिख रहा है. वीडियो में VVPAT मशीन भी दिख रही है जिसमें कमल के फूल की पर्ची निकलती दिख रही है. कांग्रेस ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई और बताया कि ये शख्स कोई और नहीं बीजेपी कार्यकर्ता और जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर है. Read More…Sandeshkhali Violence: संदेशखाली मामले में नया मोड़, पीड़िता ने केस लिया वापस कहा- मेरे साथ नहीं हुआ दुष्कर्म
राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया एक्शन
मामले में राज्य निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया है. वीडियो में दिख रहे शख्स के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 और आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंचने पर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया एसडीएम को जांच के आदेश दिया. जांच में दोषी पाए जाने पर पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी को निलंबित कर दिया है. वहीं संबंधित शख्स पर भी एफआईआर दर्ज की गई है.
पीयूष बबेले ने शेयर किया वीडियो
पूर्व सीएम कमलनाथ के सलाहकार पीयूष बबेले ने वीडियो शेयर कर लिखा- भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है. भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट. वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया. वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट. कोई कार्रवाई होगी?
वहीं एक और वीडियो भी उन्होंने पोस्ट किया है जिसमें वो दावा कर रहे हैं कि कोलारस विधायक के बेटे ने कुछ महिलाओं के वोट खुद डाले हैं. दरअसल बबेले ने जिस वीडियो को शेयर किया उसमें एक व्यक्ति ईवीएम मशीन के पास खड़ा है जबकि कुछ महिलाएं चुनाव अधिकारियों के पास. बबेले ने कैप्शन में लिखा- यह वीडियो 7 मई को गुना की वोटिंग का है. यहाँ भाजपा कोलारस विधायक का बेटा ख़ुद महिलाओं के वोट डालता दिख रहा है. (लेफ्ट में पेंट शर्ट में) मामला सिंधिया के जी की गुना लोकसभा का है.