Virat Kohli Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया है। टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम को दूसरी बार चैंपियन होने का गौरव हासिल हुआ है। इस मैच के हीरो रहे विराट कोहली ने 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन में कोहली ने घोषणा किया कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप था। अब अगली पीढ़ी को मौका दूंगा।
विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, “यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप था। हम यही सब हासिल करना चाहते थे। एक दिन आप सोचते हैं आपसे रन नहीं बन रहे और तभी यह हो जाता है। भगवान जो करता है अच्छा करता है। यह मेरा लिए ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ वाली स्थिति थी। यह मेरा भारत के लिए आखिरी टी20 मैच था। हम इस वर्ल्ड कप को उठाना चाहते थे। हम अगर हार भी जाते तो भी मैं अपने संन्यास का एलान करने वाला था।” इसके अलावा कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ़ करते हुए कहते हैं कि भारतीय स्क्वाड में रोहित वह व्यक्ति हैं जो इस जीत के सबसे ज्यादा हकदार हैं।
इस पूरे विश्व कप में कोहली का बल्ला नही बोला लेकिन फाइनल मैच में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। फाइनल से पूर्व 7 पारियों में महज 75 रन बना पाए थे। फाइनल मैच और अपने करियर के भी फाइनल मैच में 59 गेंद में 76 रन की लाजवाब पारी खेली। कोहली ने अपने इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।