विदिशा का मुख्यालय अधिकारी 14 किलोमीटर दूर ग्राम जाफरखेड़ी में पांचो विधानसभाओं के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है…. 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद सभी विधानसभाओं की ईवीएम यहा तीन स्तरीय सुरक्षा मे सील करके रखी गई है… रोजाना ही अधिकारी यहा सुरक्षा का जायजा लेते हैं… बता दे कि कई दशक वाद ऐसा पहला मौका आया है… जब जिला मुख्यालय पर जैन कॉलेज या एसएटीआई कॉलेज की बजाय जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर नवनिर्मित आदर्श महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है…. इसी स्थान पर मतगणना भी की जाएगी…. बता दें कि यहां पर विदिशा, गंज बासौदा, कुरवाई, सिरोंज शमशाबाद विधानसभा के लिए मतगणना का काम होना है…. जो 3 तारीख को सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगा… पांचो विधानसभाओं में कुल 46 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे… मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही देखा जा रहा है…. 1338 मतदान केदो पर दर्ज 10 लाख से ज्यादा मतदाताओं में से तकरीबन साढे 8 लाख मतदाताओ ने 79.33 फीसदी के अनुसार अपने मताधिकार का प्रयोग यहां किया था… . जाफरखेडी मे पांचो विधानसभा में प्रत्याशियों और उनके एजेंट के साथ-साथ मतगणना कर्मचारियों के आने जाने के लिए भी रूट तय किया गया है वही मीडिया सेंटर भी अलग बनाया गया है जहां तमाम प्रकार की सुविधा मैया कराए जाने का दावा प्रशासन ने किया है… मतगणना कर्मचारियों को जफर खड़ी तक पहुंचने मीडिया कर्मियों के लिए भी जफर खेड़ी तक पहुंचाने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है
विदिशा जिले की 5 विधानसभा के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल
3 तारीख को जफर खेड़ी में मतगणना का काम किया जाना है उसको लेकर सुरक्षा आज से ही तैनात कर दी गई
- 100 मीटर के दायरे से लेकर परिसर के बाहर के चारों तरफ की सुरक्षा भी साढे 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों द्वारा की जाएगी
- आम जनता को 100 मीटर के अंदर आने की नहीं होगी अनुमति
- मतगणना कक्ष और पोस्ट वैलिड गणना कक्षा में जाने के होंगे अलग-अलग रास्ते
- एसपी, एएसपी, सीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया बल