मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं. आईएमडी ने 23 सितंबर को नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, असम, मेघालय, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
देश की मौसमी गतिविधियां
IMD की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मॉनसून राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा के कुछ और हिस्सों से वापस चला गया है। हालांकि एक अन्य सिस्टम के प्रभाव से मौसम बदल गया है। निम्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले 3 दिनों के दौरान गुजरात रीजन के साथ ही सौराष्ट्र और कच्छ में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। खासकर गुजरात रीजन में 26 सितंबर को मौसम ज्यादा खराब रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर ज्यादा भारी बारिश हो सकती है।

इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सतही हवा चलने की संभावना है। दक्षिण गुजरात रीजन के वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, तापी, नवसारी, वलसाड और दमन, दादरा नगर हवेली के सभी जिलों सौराष्ट्र के अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और दीव जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
IMD ने 25 सितंबर को दक्षिण गुजरात रीजन के डांग, नवसारी, वलसाड और दमन, दादरा नगर हवेली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दक्षिण गुजरात रीजन के ही नर्मदा, सूरत और तापी जिलों में जबकि सौराष्ट्र के अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और दीव जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

25 सितंबर को ही उत्तर गुजरात रीजन के अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद और महिसागर जिलों में जबकि दक्षिण गुजरात रीजन के वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, तापी, नवसारी, वलसाड और दमन, दादरा नगर हवेली जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं दसौराष्ट्र के राजकोट, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, बोटाद और दीव में हल्की से बारिश देखी जा सकती है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।