बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर जारी हिंसा के बीच ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बांग्लादेश के लोगों को पूरा तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कोलकाता में ‘शहीद दिवस’ रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने बांग्लादेश में जारी हिंसा का भी जिक्र किया. ममता बनर्जी ने बांग्लादेश के लोगों को पूरी तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, ‘अगर बांग्लादेशी हमारे दरवाजे पर आएंगे, तो हम उन्हें शरण देंगे.’
ममता बनर्जी ने कहा, मैं बांग्लादेश के बारे में बात नहीं कर सकती. क्योंकि यह एक अलग देश है. बांग्लादेश मुद्दे पर जो कहना है, वह भारत सरकार कहेगी. मैं बस इतना कहूंगी कि अगर असहाय लोग बंगाल का दरवाजा खटखटाएंगे, तो हम उन्हें आश्रय जरूर देंगे. क्योंकि यह संयुक्त राष्ट्र का एक प्रस्ताव है कि अगर कोई शरणार्थी है तो आसपास का इलाका उन्हें आश्रय देगा.