West Bengal: पश्चिम बंगाल में एनआईए की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. संदेशखाली में ईडी पर हुए हमले के तीन महीने बाद अब एनआईए हमला हुआ. पूर्वी मिदनापुर के भूपतिनगर का यह मामला बताया जा रहा है. जहां अज्ञात लोगों ने जांच एजेंसी की गाड़ी पर पथराव किया जिससे कार के शीशे टूट गए. एनआईए की टीम एक मामले की भूपतिनगर ब्लास्ट की जांच करते हुए कल रात केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ने गई थी. उन पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया. पथराव कर कारों के शीशे तोड़ दिये. एनआईए के 2 अधिकारियों को मामूली चोटें आईं.
बम विस्फोट मामले में जांच करने गई थी टीम
जानकारी के अनुसार, एनआईए अधिकारियों के एक वाहन पर शनिवार को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनापुर जिले के भूपतिनगर इलाके में ग्रामीणों ने हमला कर दिया गया. एनआई की टीम 2022 के बम विस्फोट मामले की जांच के लिए गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए अधिकारियों की एक टीम ने आज सुबह मामले के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया और वे कोलकाता वापस जा रहे थे, तभी वाहन को स्थानीय लोगों ने घेरकर हमला कर दिया. एनआईए ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में जाकर की है.
बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया
एनआईए की टीम पर हमले की बीजेपी ने कड़ी निंदा की है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद अब एक और केंद्रीय एजेंसी निशाने पर आ गई है. पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में दो टीएमसी नेताओं को गिरफ्तार करने गई एनआईए अधिकारियों की टीम को निशाना बनाया गया.
बीजेपी नेता ने कहा कि 100-150 ग्रामीणों ने न सिर्फ एनआईए टीम को आरोपियों को गिरफ्तार करने से रोका, बल्कि उनकी गाड़ियों पर पथराव भी किया. बंगाल में शाहजहाँ शेख से लेकर अनुब्रोतो मंडल तक सभी अपराधियों को टीएमसी का संरक्षण प्राप्त है.