Exit Poll: लोकसभा चुनाव के सातों चरण के मतदान के बाद अब एग्जिट पोल का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस की दिल्ली में बड़ी बैठक हो रही है. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं एग्जिट पोल को कांग्रेस नेता बीजेपी का रचा खेला बता रहे हैं.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े
पहले बात करें एग्जिट पोल के आंकड़ों की तो बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की एक बार फिर भारी बहुमत की सरकार बनने वाली है. एबीपी सीवोटर्स के अनुसार
NDA- 353-383 सीट
INDIA – 152-182 सीट
OTH – 04 – 12 सीट
एग्जिट पोल और 4 जून के नतीजों में जमीन-आसमान का फर्क होगा
एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “एग्जिट पोल और 4 जून के नतीजों में जमीन-आसमान का फर्क होगा. INDIA गठबंधन की कल एक बैठक हुई, हमने आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा की और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि INDIA गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतेगा और एग्जिट पोल पर विश्वास करना बिल्कुल गलत है. हमने 117 शिकायते चुनाव आयोग से की है, जिसमें 14 तो केवल पीएम मोदी के खिलाफ हैं. लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा.”
मनोवैज्ञानिक खेल है एग्जिट पोल
उन्होंने आगे कहा कि ये सभी कठपुतली हैं और ये एक मनोवैज्ञानिक खेल खेल रहे हैं कि हम आने वाले हैं आने वाले हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि ये जाने वाले हैं. गृहमंत्री परिणाम के पहले 150 कलेक्ट्ररो से बात करते हैं. ये उनकी मानसिक हार को दर्शाता है.
Read More…लोकसभा चुनाव परिणाम के पहले PM मोदी के ध्यान पर MP Congress में घमासान, दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने उठाए विपक्षी नेताओं पर सवाल
INDIA गठबंधन 295-310 सीट जीत रही
वहीं, एग्जिट पोल पर शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, ” ये जो आकड़ा दिया है जो हमारे प्रधानमंत्री साधना तपस्या कर रहे थे 10-12 कैमरे लगाकर ये उसी कैमरे से निकला है. ये कॉर्पोरेट खेल है. पैसा फेको तमाशा देखो. अगर कल हम सत्ता में होंगे और अगर हमारे पास बहुत पैसा होगा तो हम भी जो मन चाहे आंकड़ा निकाल सकते हैं. INDIA गठबंधन 295-310 सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है. महाराष्ट्र में हम 35+ सीटें जीतने जा रहे हैं और हम जीतेंगे.”