इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को लेकर बड़ा दावा किया है. IDF ने कहा है कि बेरूत हमले में नसरल्लाह मारा गया.इजराइली सेना ने शुक्रवार की देर रात हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर भीषण हमला किया था. इस हमले के बाद ही उसने हिजबुल्लाह चीफ के मारे जाने बात कही थी.
इजरायली सेना के अनुसार शुक्रवार और आज हुए हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह को ढेर कर दिया गया है। बता दें कि एक दिन पहले हिजबुल्ला के मुख्यालय पर बड़े पैमाने पर हमले को अंजाम देने के बाद शुक्रवार और आज उसके चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह को निशाना बनाकर घातक हमला किया गया था। इस भीषण हवाई हमले में हसन नसरल्लाह मारा गया है। आईडीएफ के अनुसार शुक्रवार के हमले में ही नसरल्लाह को सेना ने ढेर कर दिया गया था। मगर इसकी पुष्टि आज की गई है।
इजरायली सेना ने शुक्रवार से ही बेरूत पर हमला तेज कर दिया था। रॉयटर्स के पत्रकारों को कहना है कि उन्होंने आज शनिवार को सुबह होने से पहले बेरूत में 20 से अधिक हवाई हमले देखे। फिर सूर्योदय के बाद उससे भी अधिक हवाई हमले सुने। दहियाह के नाम से जाने जाने वाले हिज़्बुल्लाह-नियंत्रित शहर के दक्षिणी उपनगरों के ऊपर धुआं उठता देखा जा सकता है। जबकि शुक्रवार को इजरायली हमले के बाद से हजारों लोग इस इलाके से भाग गए हैं और बेरूत शहर के चौराहों, पार्कों, फुटपाथों और समुद्र तटीय इलाकों में जमा हो गए हैं।

क्या जिंदा होसकता है हिजबुल्लाह चीफ ?
लेबनान के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इजराइल के हमलों के बाद से हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह से संपर्क नहीं हो पाया है। हमले के कई घंटे बीत जाने के बाद भी हिजबुल्लाह ने नसरल्लाह के ठीक होने को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

एक इजराइली अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इजराइल से कहा कि जहां हमला किया गया वहां हिजबुल्लाह के टॉप अधिकारी मीटिंग करते थे। हमले के वक्त हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की वहां मौजूदगी की जानकारी नहीं है।
हालांकि, हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने पहले रॉयटर्स को बताया था कि नसरल्लाह जिंदा है। इससे पहले ईरान की तस्नीम न्यूज एजेंसी ने भी कहा था कि वे सुरक्षित हैं। इस बीच इजराइली सेना ने कहा है कि उनके हमले में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और डिप्टी होसैन अहमद इस्माइल मारे गए हैं।