Jeevan lal Dewangan: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल गरियाबंद पहुंचे थे. यहां उन्होंने फेमस पान डिजाइनर जीवन लाल देवांगन के हाथों से पान खाया. उन्हें अपने पान डिजाइन के जरिए उन्होंने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड जीते. अब चुनाव के समय वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘I LOVE YOU’ वाला पान बन रहे हैं. जिसे वो अपने हाथों से खिलाना चाहते हैं.
कहां है इनका पान भंडार
प्रदेश की राजधानी रायपुर से 90 किलोमीटर की दूर गरियाबंद नामक शहर में इनकी पान भंडार है. फेमस पान डिजाइनर जीवन लाल गरियाबंद के ही रहने वाले हैं. इनके दुकान का नाम भी फेमस पान भंडार है. जहां पर ये 500 तरह के पान बनाने के लिए फेमस है. इनके पान में डिजाइन, फ्लेवर और टेस्ट सब चेंज होता है. कमल के फूल वाला पान इन दिनों उनके दुकान पर खूब डिमांड में है.
कई फेमस लोगों को खिला चुके हैं पान
71 साल के जीवन लाल पीएम मोदी को खूब पसंद करते हैं. उनका कहना है इस बार वो पीएम बनेंगे तो आई लव यू वाला पान खूद खिलाने जाएंगे और कमल का फूल वाला पान भी देगें. जीवन लाल इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, शंकर दयाल शर्मा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह, एसडी देवगौड़ा समेत सुषमा स्वराज, फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र, सोनाली बेंद्रे और किरण खेर समेत कई बड़ी हस्तियों को अपना बनाया पान खिला चुके हैं. Read More…Camel Smokes Cigarette: क्या आपने किसी ऊंट को सिगरेट पीते देखा है? वायरल Video देख नहीं कर पाएंगे यकीन
बना चुके हैं कई रिकॉर्ड
वन लाल पान के अलग-अलग डिजाइन को लेकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और यूनीक वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल कर चुके है. उनकी I LOVE U पान के अलावा कमल का फूल, मेल-फीमेल, दीपक, मेडल, गुझिया समेत कई डिजाइन के पान लेने लोग दूर-दूर से उनके पास आते हैं.