सोनकच्छ मंगलवार को विधानसभा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर पीपल रावां पहुचे।जहा सज्जन सिंह वर्मा ने सर्वप्रथंम अपने बड़े भाई ओम पहलवान का आशीर्वाद लेकर मडी मन्दिर मे भगवान हनुमान जी के दर्शन किये। उसके बाद इतवारिया बाज़ार गणेश मन्दिर मे दर्शन कर वही मा दुर्गा का आशीर्वाद लेकर अपने कर्याकर्ताओ के काफिले के साथ श्रीराम मार्केट होते जनसंपर्क कर चुनाव कार्यालय पहुचे।
जहा फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।जहा वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा की मे सबसे पहले आप नगर वासियो को धन्यवाद देना चाहता हू।आप ने कभी कांग्रेस के झंडे को झुकने नही दिया है।आप ने इसका हमेशा सम्मान किया।मुझे उम्मिद है की आप हमेशा इसकी शाख बनाए रखेंगे।वही कहा को हम झुट नही बोलते है की 200पार ये भाजपा का नारा है।हम तो कहते है अब की बार 150पार और डंके की चोट पर कांग्रेस की सरकार बन रही।वही वर्मा ने कहा की आज पीपलरावां की धरा पर आया हू इसलिये पीपलरावां की बात करते है।जैसे ही सरकार आयेगी सबसे पहले व्यापारियों के लिये बरसात के मौसम मे व्यापार कमजोर हो जाता है जिसके लिये सरकार बनते ही सुरजना नदी पर पूल बनाएँगे।
शमशान घाट व माना माता टेकरी मन्दिर का सोंदर्य करण किया जायेगा। वही पत्रकारो के सवाल पर की आपके आमने भाजपा ने राजेश सोनकर को प्रत्याशी बनाया है।इसको आप कितना गम्भीरता से लेते है।इस पर वर्मा ने कहा की भाजपा को मेरे सामने तुलसी सिलावट को भेजना था। तो मुकाबला ठीक रह्ता।ये तो राजेश सौनकर है ।जहा जनसंपर्क के दौरान जनता क्षेत्र से भगा रही।और ये वो जनता है।जिसने सज्जन सिंह वर्मा को सज्जन भैया बनाया है। सज्जन भैया सोनकच्छ की जनता के दिल मे है।और सज्जन भैया के दिल सोनकच्छ की जनता है।इनका प्यार मेरा परिवार नही भुल सकता है।